जालंधर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, पढ़े पूरी खबर
जालंधर : 14650 शहीद एक्सप्रैस दोपहर 2.48 पर जालंधर सिटी स्टेशन से रवाना हो रही थी, इसी दौरान पीछे से भाग कर आए यात्री राजेश कुमार का ट्रेन में चढ़ते समय पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन के बीच में फंस गया। दूर खड़े लोगों को साफ नजर आ रहा था कि बड़ा हादसा हो जाएगा।
दूर खड़ा हैड कांस्टेबल सुभाष चंद तेजी से यात्री की तरफ भागा और उसे खिंच कर ट्रेन के नीचे से निकाला। इस दौरान यात्री व पुलिस मुलाजिम पीछे को गिरे, जिससे उन्हें मामूली चोटें भी आईं। यदि उक्त यात्री को मौके पर न निकाला जाता तो जानी नुक्सान या बड़ा हादसा हो सकता था। यात्री राजेश कुमार ने इसके लिए हैड कांस्टेबल सुभाष चंद का आभार जताया।