कपल ने साफ की मोहल्ले की सड़क, नगर निगम की ओर से आ गई चिट्ठी

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वो अपना घर तो साफ कर लेते हैं, मगर अपना मोहल्ला गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं, जो जिस इलाके में रहते हैं, उस इलाके में साफ-सफाई का बहुत ध्यान देते हैं. ऐसा ही एक कपल इंग्लैंड के एक शहर में रहता है, जो अपने घर के बाहर वाली सड़क के किनारे पड़ी गंदगी से इतना परेशान हो गया, कि उसने खुद ही उस सड़क (Couple clean road fined England) को साफ करने का मन बनाया. मगर उन्हें क्या पता था कि सफाई करने जैसा अच्छा काम कर के वो अपने लिए मुसीबत बुला रहे हैं. उनके घर नगर निगम से एक चिट्ठी आई. उन्हें लगा कि उनकी तारीफ की जाएगी, उनके काम को सराहा जाएगा, पर उसमें जो लिखा था, वो पढ़कर उनके होश उड़ गए.

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 41 साल की वेरोनिका माइक (Veronika Mike) एक फ्रीलांस वीडियोग्राफर हैं जबकि उनके 46 साल के पति जॉल्टन पिंटर (Zoltan Pinter) 46 साल के हैं. दोनों स्टैफोर्डशायर के स्टोक-ऑन-ट्रेंट (Stoke-on-Trent, Staffordshire) शहर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर का जो इलाका है, वो सालों से गंदगी से भरा हुआ था. अक्सर लोग वहां बड़े कूड़ेदान की जगह, रोड पर ही कूड़ा फेंक देते थे, जिससे उस जगह चूहे, बिल्लियां आ जाती थीं और बदबू पैदा होने लगती थी.

कपल ने साफ की रोड
उन्होंने तय किया कि वो उस जगह की सफाई करेंगे और कूड़ेदान के बाहर पड़े सारे कूड़े को एक कार्डबोर्ड के बॉक्स में भर देंगे, जिससे उसे उठाया जा सके. उन्होंने ऐसा ही किया, पर एक बात पर ध्यान देना भूल गए. उनके बॉक्स के ऊपर पति का नाम-पता लिखा हुआ था. दोनों को सफाई का ये काम कर के काफी अच्छा मेहसूस हो रहा था. 1 हफ्ते बाद उनके पास नगर निगम से चिट्ठी आई. उन्हें लगा कि उनकी तारीफ होगी, काम के लिए सराहा जाएगा. पर उस चिट्ठी में लिखा था कि उनके ऊपर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है.

कपल पर क्यों लगा जुर्माना?
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये जुर्माना क्यों लगाया गया. दरअसल, डिब्बे पर नाम होने की वजह से वो उनकी संपत्ति हो गई और उन्होंने उसे गैरकानूनी तरीके से सड़क के किनारे रखा, तो उसे अवैध डंपिंग माना गया. इसी वजह से उनके ऊपर 600 पाउंड का जुर्माना लगा. हैरानी इस बात की भी थी कि डिब्बे पर सिर्फ पति का नाम था, इस हिसाब से जुर्माना सिर्फ उन्हीं के नाम होना चाहिए था, मगर जो जुर्माना आया, उसमें पति-पत्नी दोनों के नाम अलग-अलग जुर्माना भेजा गया. इस तरह उनके ऊपर कुल 1200 पाउंड (1 लाख रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया गया. कपल ने पड़ोसियों से एक चिट्ठी साइन करवाकर नगर निगम में भेजा कि उन्होंने सबकी मंजूरी से सफाई की है और उनके ऊपर से जुर्माना हटाया जाए, मगर निगम ने उनकी नहीं सुनी. अब वो हर महीने, किस्तों में जुर्माना भर रहे हैं. उन्होंने अब ठान लिया है कि रोड चाहे जितनी गंदी हो जाएं, अब वो आगे कभी सफाई नहीं करेंगे.

Back to top button