कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शख्स ने की आत्महत्या, टीबी की बीमारी से परेशान था कमल कुमार

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह बीमारी से परेशान होकर एक शख्स ने ट्रेन के डिब्बों बीच खाली जगह में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त कमल कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उन्होंने टीबी की बीमारी से परेशान होकर कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की वजह से शहीद स्थल की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पुलिस को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक मेट्रो कर्मी और सीआईएसएफ के जवान घायल शख्स को निकालकर पास के अस्पताल लेकर जा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि उस शख्स को मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक के जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट और घर का पता मिला। नोट के जरिए मृतक की शिनाख्त चावड़ी बाजार निवासी कमल कुमार गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने जांच के दौरान प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की। जिसमें पता चला कि कमल प्लेटफार्म पर शहीद स्थल की ओर जाने वाली मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद वह डिब्बों के बीच के खाली जगह में छलांग लगा दी। जिससे वह ट्रेक पर गिर गए और ट्रेन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके भाई सुनील गुप्ता पहुंचे।
उन्होंने बताया कि उनके भाई को टीबी की गंभीर बीमारी थी। वह अपनी बीमारी की वजह से काफी परेशान थे। बृहस्पतिवार सुबह वह घर से घूमने के लिए जाने की बात कहकर निकले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में उन्होंने बीमारी पर काफी खर्च होने की बात लिखी है। जिसकी वजह से यह कदम उठाने की बात लिखी है। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।