सीएमए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज 11 जुलाई को सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) जून 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं। परिणाम के साथ संस्थान टॉपर्स के नामों की घोषणा भी करेगा।

आपको बता दें की रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। साथ ही उम्मीदवार 250 रुपये का शुल्क देकर 30 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिका सत्यापन के लिए आवेदन कर पाएंगे। यदि अंक में वृद्धि होती है, तो राशि वापस कर दी जाएगी।

जल्ट जारी करने के बाद ICMAI  रिजल्ट वेरिफिकेशन विंडो भी खोलेगा। न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने वालों को योग्य घोषित किया जाएगा। सीएमए जून 2024 परीक्षाएं फाउंडेशन कोर्स के लिए 16 जून को और इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स विषयों के लिए 11 से 18 जून तक आयोजित की गई थी। 

CMA June 2024 Results: कैसे चेक करें परिणाम 

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- icmai.in पर जाएं।
उसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
परिणाम उम्मीदवार की स्क्रीन पर प्रर्दशित हो जाएंगे।
चेक करने के बाद रिजल्ट डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए उम्मीदवार एक प्रिंट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।

Back to top button