तस्वीर में छिपा हुआ है एक जानवर, तेज़ नज़र वाले ही ढूंढ पाएंगे

यूं तो हमारी आंखें हमें हज़ारों रंग दिखलाती हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ये हमें इतना भ्रमित कर देती हैं कि हम साधारण सी चीज़ को भी नहीं देख पाते. इस तरह भ्रमित होने की प्रक्रिया की ऑप्टिकल एल्यूज़न या नज़रों का भ्रम है. सोचिए, इस तरह की भ्रामक तस्वीरें बनाने वाले कितने बुद्धिमान होते होंगे, जो समझदार से समझदार इंसान के दिमाग और आंखों से खेल जाते हैं.

एक ऐसी ही भ्रामक तस्वीर हम लेकर आए हैं, जिसमें देखने वालों को सिर्फ सफेद कैनवस पर काले रंग के छींटों जैसी दिख रही है. आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें सीधे-सीधे तो कुछ दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन इसमें एक जानवर छिपा हुआ है. अगर आपकी नज़रें तेज़ हैं, तो आप 7 सेकंड में इसे ढूंढकर दिखा देंगे.

तस्वीर में कहां छिपा है जानवर?
इस तस्वीर को बनाया है – क्लाइव गिफॉर्ड (Clive Gifford) ने. इसे आप देखेंगे तो ये किसी क्यू आर कोड की तरह या फिर यूं ही सफेद कैनवस पर पड़े काले धबबों की तरह दिखाई देगी. हालांकि इस तस्वीर के इस स्पॉट्स में ही एक जानवर छिपा है, जिसे आप तब ही देख पाएंगे, जब आप तस्वीर पर ज़रा गौर फरमाएंगे. इस काम के लिए आपको कुल 7 सेकंड का वक्त दिया जा रहा है.

पूरा हो गया चैलेंज?
अगर आपने ध्यान से तस्वीर देखी होगी तो अब तक आपको पता चल गया होगा कि ये जानवर है क्या और ये कहां छिपा है? अगर ऐसा नहीं हुआ है तो हिंट ये है कि तस्वीर में एक कुत्ता छिपा हुआ है.

अगर आपने तय वक्त में पहेली सॉल्व कर ली है, तो बधाई लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो आप जवाब तस्वीर में देख सकते हैं. हमें उम्मीद है कि इसे सॉल्व करने में आपको मज़ा आया होगा.

Back to top button