‘उतरन’ बेच-बेचकर लाखों में खेल रही है महिला, न कोई इंवेस्टमेंट, न ज्यादा मेहनत

इंसान अपने लिए कोई न कोई ऐसा ज़रिया निकाल लेता है, जिससे वो इतने पैसे कमा सके कि उसकी ज़िंदगी बेहतरीन ढंग से चलती रहे. चाहे ये कोई बिजनेस हो या फिर नौकरी. एक महिला ने भी अमीर बनने का एक ऐसा तरीका ढूंढ निकाला, जो सामान्य से बिल्कुल अलग है. वो बात अलग है कि ये दूसरों से काफी अलग है.
इस लड़की की कहानी चर्चा में है, जो उतरन बेचकर अमीर हो गई. महिला का नाम हनाह बेविंगटन है और उसने खुद सोशल मीडिया पर बताया है कि वो कैसे अपनी उतरन बेच-बेचकर अच्छे पैसे कमा रही है. उसने अपने इस दिलचस्प बिजनेस से जुड़े हुए कुछ टिप्स बताए हैं, जो उसे मदद देते हैं. आप भी उससे ये तरीके सीख सकते हैं.
जूते-कपड़े-गहने … सब बेच देती है!
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ऑनलाइन मार्केटप्लेस Vinted पर अपनी उतरन बेचती है. ये सेकंड हैंड आइटम्स बेचने की एक साइट है, जिसका इस्तेमाल हनाह करती है. इस पर कोई भी चीज़ बेचने के लिए कोई फीस नहीं लगती है. इसके बजाय चीज़ खरीदने वाले से थोड़े से चार्ज लिए जाते हैं. वो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके अपने पुराने कपड़े से लेकर जूते और गहने भी बेच चुकी है. उसे इससे £6,000 यानि 6,44,331 रुपये की कमाई हो चुकी है.
बस याद रखने हैं ये टिप्स …
पुराने आइटम्स से आप भी पैसे कमा सकते हैं, बस आपको कुछ टिप्स याद रखने होंगे. हनाह बताती हैं कि आपको अपने आइटम का दाम घटाना नहीं है, ताकि आपको इसका सही प्राइस मिल सके. कम दाम बताने से खरीदने वाले सोचते हैं कि आपको पैसे की बहुत ज़रूरत है. एक बार में कम से कम 100 चीज़ें बेचने के लिए डालनी हैं, वो भी रविवार को. इस तरह वीकडेज़ में आपकी चीज़ें बिकने के चांस बढ़ जाते हैं. चीज़ों की फोटो साफ होनी चाहिए और सामने से मिलने वाले सारे ऑफर्स स्वीकार नहीं करने हैं. सिर्फ 10-15 फीसदी कम रेट वाले ऑफर को सुनें. इसके अलावा पैकिंग पर ज्यादा खर्च नहीं करना है. लोगों ने न सिर्फ उसके आइडिया की तारीफ की है बल्कि ये भी कहा कि ये काफी हेल्पफुल हैं.