कानपुर: महिलाओं को गहनों संग भा रहा है म्यूचुअल फंड
अमूमन सोना-चांदी, हीरे के गहने खरीदने और इसमें निवेश करने वाली महिलाएं अब म्यूचुअल फंड में भी तेजी से निवेश कर रही हैं। कानपुर में महिला निवेशकों का एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) पिछले पांच साल में 3.5 गुना बढ़ा है। इस समय 35 हजार से अधिक महिला निवेशक शहर में हैं। 31 मार्च 2019 के मुकाबले अब शहर में इनकी भागीदारी 130 करोड़ से बढ़कर 450 करोड़ से ज्यादा हो गई है। एक्सिस म्यूचुअल फंड के सर्वे में यह खुलासा हुआ है।
वहीं, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार मई 2024 में कानपुर का म्यूचुअल फंड एयूएम पहली बार 30,000 करोड़ के पार चला गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में इस दौरान महिला निवेशकों के एयूएम में 3.6 गुना वृद्धि दर्ज की गई है। सर्वे के मुताबिक प्रदेश में लगभग 72 प्रतिशत महिला निवेशक अब निवेश के बारे में स्वतंत्र रूप से निर्णय लेती हैं।
एक्सिस एएमसी के एमडी एवं सीईओ बी. गोप कुमार ने बताया कि अधिक से अधिक लोग, विशेष रूप से महिलाएं अपनी वित्तीय रणनीति के रूप में म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद कर रही हैं। चीफ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर आशीष गुप्ता ने कहा कि बी 30 शहरों (शीर्ष 30 शहरों से बाद के शहर) की महिलाएं म्यूचुअल फंड के अलावा एफडी और सोने जैसे पारंपरिक निवेशों को प्राथमिकता देती हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के अनुसार कानपुर में वर्तमान में कुल पंजीकृत म्यूचुअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर की संख्या करीब 1700 है। इसमें महिलाओं की संख्या 310-325 है।
कानपुर का म्यूचुअल फंड एयूएम पहली बार 30,000 करोड़ पार
मई 2024 में कानपुर का म्यूचुअल फंड एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) पहली बार 30,000 करोड़ के पार हो चुका है। कानपुर का एयूएम पिछले दो महीनों (अप्रैल और मई) में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 में 8,581 करोड़ रुपये एयूएम बढ़ा था।
ऐसे बढ़ रहा शहर का एयूएम फंड
एयूएम की तारीख एयूएम (करोड़ में)
31 मई 2024 30634
31 मार्च 2024 28604
31 मार्च 2023 20023
31 मार्च 2022 18851
31 मार्च 2021 15443
31 मार्च 2020 11613
उत्तराखंड राज्य के बजट से ज्यादा शहर का शेयर बाजार कारोबार
वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में कानपुर का शेयर बाजार में कारोबार (खरीद-फरोख्त) एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है, जो उत्तराखंड राज्य और शिक्षा मंत्रालय के बजट के करीब है। उत्तराखंड का कुल बजट 2024-25 के लिए करीब 89000 करोड़ रुपये का है। देश के एयूएम में हिस्सेदारी के मामले में लखनऊ 41237 करोड़ के साथ अव्वल है। इसके बाद कानपुर है जिसका एयूएम 30633 करोड़ है।
निवेश करने में शहर के महिलाओं की भागीदारी काफी तेजी से बढ़ रही है। सेबी ने बेसिक सर्विसेज डीमैट अकाउंट की लिमिट दो लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी है। इससे छोटे निवेशकों को फायदा होगा। -राजीव सिंह, शेयर विशेषज्ञ
म्यूचुअल फंड में एसआईपी के द्वारा निवेश एक बढ़िया विकल्प है। निवेश की शुरुआत जल्दी करें और नियमित रूप से करते रहें। लंबी अवधि में एसआईपी कारगार है। महिलाएं भी अब तेजी से निवेश कर रही हैं। -कृष्णा कुमार शुक्ला, शेयर विशेषज्ञ
म्यूचुअल फंड में निवेश करना बेहद आसान है और साथ ही एसआईपी के माध्यम से बचत भी होती है और इसमें रिटर्न भी अच्छा मिल रहा है। -प्रीति सिंह, महिला निवेशक
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से शेयर बाजार में अच्छी बढ़ोत्तरी का फायदा मिल जाता है। बैंक की एफडी पर ब्याज इसके मुकाबले कम मिलता है। -हिमानी, महिला निवेशक