बदले जाएंगे मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम

मुंबई के सात रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का प्रस्ताव आज महाराष्ट्र विधानसभा में पास हो गया। अब राज्य सरकार आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजेगी।

मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों का नामकरण अंग्रेज अधिकारियों के नाम पर किया गया था, और अब तक वही नाम चलते आ रहे हैं। ये नाम बदलने की मांग सबसे पहले शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उठाई थी। फिर यही मांग शिवसेना के सांसद रहे राहुल शेवाले ने भी की थी। अब राज्य सरकार ने इस मांग पर ध्यान देते हुए मुंबई के सात उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के नए नामकरण का प्रस्ताव मंगलवार को विधानसभा में पास कर दिया है।

इन स्टेशनों का होगा नामकरण
इस स्टेशनों का नामकरण इस प्रकार बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है –:

स्टेशन के नाम बदलकर रखे जाएंगे ये नाम 
करी रोडलालबाग
सैंडहर्स्ट रोडडोंगरी रेलवे स्टेशन
मरीन लाइन्समुंबा देवी
चर्नी रोडगिरगांव
कॉटन ग्रीनकाला चौकी
डॉकयार्ड रोडमझगांव रेलवे स्टेशन 
किंग सर्कलतीर्थंकर पार्श्वनाथ रेलवे स्टेशन

पश्चिम रेलवे के मुख्य स्टेशन मुंबई सेंट्रल का नया नामकरण मुंबई के शिल्पकार कहे जानेवाले नाना शंकरशेठ के नाम पर करने की मांग काफी समय से की जा रही है।

नाना शंकरशेठ ने बोरीबंदर से ठाणे के बीच चलवाई थी पहली रेल
नाना शंकरशेठ ने एशिया की पहली रेल 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरीबंदर (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) से ठाणे के बीच चलवाई थी। यह रेल चलानेवाली कंपनी का कार्यालय भी नाना शंकरशेठ के आवास पर ही खुला था। मध्य रेलवे का मुख्य स्टेशन रहे विक्टोरिया टर्मिनस (वीटी) का नामकरण बीसवीं सदी के आखिरी दशक में बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस किया जा चुका है।

Back to top button