खिलौने की तरह बही कारें, जान बचाने के लिए गाड़ियों पर चढ़े लोग!

भारत में मॉनसून सीजन आ चुका है और आप न्यूज में या सोशल मीडिया पर बाढ़ के वीडियोज देख रहे होंगे. पर बाढ़ के हालात सिर्फ भारत में ही नहीं होते. विदेशों में भी शहर बाढ़ की वजह से जलमग्न हो जाते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विदेश का है. इस वीडियो में सड़कों पर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिसकी वजह से कारें खिलौने की तरह बहती दिख रही हैं और लोग जान बचाने के लिए कार के ऊपर चढ़ जा रहे हैं. क्या कभी आपने बाढ़ का ऐसा विकराल रूप देखा है? हालांकि, ये एक वायरल वीडियो (Flood viral video) है, इसलिए न्यूज18 हिन्दी इसके सही होने का दावा नहीं करता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @cientistasunidos_sobrevivencia पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो चौंकाने वाला है. कैप्शन में दावा किया गया है कि ये वीडियो पिछले साल स्पेन (Spain flood viral video) में आई बाढ़ का है. बीबीसी की सितंबर 2023 की रिपोर्ट ने इस बात का जिक्र किया था कि पिछले साल वहां बाढ़ से इतने बुरे हालात हो गए थे कि सैकड़ों सड़कें पानी में डूब गई थीं.
भयानक है बाढ़ का दृश्य
इस वीडियो में आप ये नजारा देख सकते हैं. पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज है कि गाड़ियां खिलौनों की तरह बही जा रही हैं. कारें इतनी भारी होती हैं, उन्हें 3-4 लोग मिलकर भी नहीं उठा सकते. धक्का लगाने के लिए भी कम से कम 2 लोगों की तो जरूरत पड़ती है. तो सोचिए कि पानी का बहाव कितना शक्तिशाली होगा, कि इतनी ढेर सारी गाड़ियां उसमें बहती दिख रही हैं. लोग गाड़ियों से निकल-निकलकर उसकी छत पर चढ़ते नजर आ रहे हैं जिससे वो अपनी जान बचा सकें.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 36 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसी स्थिति में कार के अंदर ही रहना बेहतर होगा. एक ने कहा कि कैमरामैन अगर अपना कैमरा छोड़कर महिला की मदद करे तो बेहतर होगा. एक ने कहा कि ये बेहद भयानक नजारा है.