जामिया मिलिया के कोचिंग सेंटर से 27 बच्चे सिविल सर्विस में चुने गए
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सेंटर फ़ॉर कोचिंग ऐंड करियर प्लानिंग की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) के 27 बच्चों ने UPSC क्वालिफाई किया है. इनमें से 6 बच्चे कश्मीर के रहने वाले हैं.
हर साल सिर्फ 100 बच्चों को इस सेंटर में एक कठिन परीक्षा के बाद चुना जाता है. इस सेंटर में बच्चों को हॉस्टल की सुविधा, 24 घंटे लाइब्रेरी, एक्सपर्ट के द्वारा क्लासेज और दूसरी सुविधाएं दी जाती हैं. इसका पूरा खर्च यूनिवर्सिटी वहन करती है. ये कोचिंग खास तौर पर एससी, एसटी, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए चलाई जाती है.
ये भी पढ़े: Station Officer, Fireman पोस्ट के लिए यहां करें आवेदन
इनमें से 5 का चयन आईएएस के लिए और 2 का आईपीएस के लिए हुआ है. आईपीएस के लिए एक छात्रा भी चुनी गई हैं, जिनका नाम बिस्मा काजी है. बाकी का चयन रेवेन्यू, कस्टम, रेलवे आदि सेवाओं के लिए हुआ है. कुल 27 में से 9 चयनित कैंडिेडेट महिला हैं.
जामिया के कोचिंग सेंटर से इतने कैंडिडेट्स के चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए वाइस चांसलर प्रोफेसर तलत अहमद ने कहा, ‘इन नतीजों ने दिखा दिया है कि निरंतर अध्ययन और कठोर मेहनत का कभी न कभी फायदा मिलता है. हमारे कई चयनित छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं और उन्होंने यह दिखा दिया है कि अवसर और सही मार्गदर्शन मिले तो वे सर्वश्रेष्ठ हासिल कर सकते हैं.’ आरसीए की शुरुआत 2010 में हुई थी. तबसे अब तक इस सेंटर से 93 कैंडिडेट का चयन सिविल सर्विस के लिए हो चुका है.