बड़ी खबर: गौतम गंभीर लेने वाले हैं संन्यास ? जानिए BCCI ने क्यों किया ‘OUT’ ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का सलेक्शन हो गया है । खराब फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन को टीम में जगह दी गई है। टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे होंगे। टीम इंडिया कुछ इस तरह है । विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा। बड़ा सवाल ये है कि टीम में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और शिखर धवन को तो जगह दी गई लेकिन टीम से गौतम गंभीर को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
इस वक्त गौतम गंभीर दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में वापस आने के लिए वो अपनी तरफ से जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई का ध्यान एक बार भी उनकी तरफ नहीं गया। गंभीर की हालिया फॉर्म ये बताने के लिए काफी है कि उनका टीम में सलेक्शन आराम से हो सकता था। लेकिन जिस तरह उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई क्या ये संकेत है कि बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तरह गंभीर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अपनी शानदार बल्लेबाजी से गंभीर अब तक टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके हैं। लेकिन एक बार भी बीसीसीआई का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया। क्या सचिन, लक्ष्मण, सहवाग, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली की तरह वो भी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे ?
ये है सविता भाभी की असली कहानी….जिसे पढ़कर दंग रह जायेंगे आप
बड़ा सवाल उठता है कि क्या बाकी सीनियर खिलाड़ियों की तरह गौतम भी क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह देंगे। जब खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो और उसको टीम में तवज्जो ना दी जाए तो ये बात हैरान जरूर करती है। खराब फॉर्म के बावजूद रोहित शर्मा को टीम में शामिल किए जाने पर टीम के चीफ सलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा है कि वो बहुत अच्छे प्लेयर हैं। टीम मैनेजमेंट उन्हें एक और चांस देना चाहता था। लेकिन ये ही बात गौतम गंभीर पर लागू क्यों नहीं की गई। वो तो दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे। बीसीसीआई और खिलाड़ियों के बीच ये तकरार आज की नहीं बल्कि बेहद पुरानी है। अब गंभीर को टीम में ना शामिल करना ये ही संकेत दे रहा है कि वो भी जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।