अलीगढ: नकली नोट बनाने वाला युवक गिरफ्तार, 100 और 500 रुपये के 114 जाली नोट बरामद

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी, स्वॉट व सर्विलांस पुलिस टीम ने नकली नोट बनाने वाले हरियाणा के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 100 और 500 रुपये के 114 जाली नोट बरामद किए हैं। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

मुखबिर की सूचना पर इकरा पब्लिक स्कूल से 50 मीटर आगे सड़क किनारे एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली कार पर छापा मारा। कार में नकली नोट, नकली नोट बनाने की सामग्री सप्लाई करने वाले संजीत पुत्र खजान सिंह निवासी खेरी मानाजाट थाना कुण्डली जिला सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक पर उत्तरी दिल्ली और गोतमबुद्ध नगर में 11 मामले दर्ज हैं।

ये हुआ बरामद
नकली नोट छापने की सामग्री- छह बण्डल नकली नोट छापने के कागज, एक कांच की बोतल में नकली नोट छापने का कैमीकल
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार का फर्जी पहचान पत्र
100 रुपये के 11 जाली नोट
500 रुपये के 103 जाली नोट
एक सैमसंग मोबाइल फोन गैलेक्सी नोट-10
एक मोबाइल आई फोन एप्पल – 13

Back to top button