जयपुर: पाक सीमा पर देश का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास, 12 देशों की सेनाएं पहुंचेंगी

पाकिस्तान की सीमा पर अब भारत देश का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू करने जा रहा है। राजस्थान के जोधपुर में तरंग शक्ति के नाम से होने वाला यह युद्धाभ्यास अगस्त के पहले हफ्ते में होगा।

इसमें 12 बड़े देशों की वायुसेनाएं शामिल होने जा रही हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर सैन्य विमान इसमें उतारे जाएंगे। क्वाड देश अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जापान और ऑस्ट्रेलिया की वायु सेनाओं के फाइटर जेट इस सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे। अभ्यास की शुरुआत दक्षिण भारत से होगी इसके बाद अगस्त से सितंबर के मध्य तक यह जोधपुर में होगा। भारत की तरफ से नए राफेल जेट भी इस युद्धाभ्यास में शामिल होंगे।

Back to top button