कानपुर-बुंदेलखंड को मिल सकती है गर्मी से राहत, चक्रवाती हवाओं से 24 घंटे में बूंदाबांदी व आंधी के आसार

पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत कानपुर और बुंदेलखंड को जल्द गर्मी से राहत मिल सकती है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उठी चक्रवाती हवाओं ने दो महीने से मरुस्थलीय क्षेत्रों से प्रदेश में आ रहीं उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं के असर को कम कर दिया है। ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती हवाएं नमी लेकर 24 घंटे के अंदर आ सकती हैं। इसके असर से बुधवार से कहीं आंधी तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

यह सिलसिला लगातार चल सकता है। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार मंगलवार सुबह घने बादल और बूंदाबांदी से भी इसके संकेत मिल रहे हैं। सुबह घने बादलों के बावजूद अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा 46.3 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार दिन और रात की तपिश में धीरे-धीरे कमी आ सकती है।

इस बीच बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं से लखनऊ से लेकर गोरखपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, जौनपुर और वाराणसी के मौसम में नमी आ सकती है। अरब भूमध्य सागर से उठने वाली नम हवाओं से आगरा, झांसी, कानपुर, बुंदेलखंड, फतेहपुर, प्रयागराज को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कानपुर-बुंदेलखंड में फिलहाल इस महीने और जुलाई के पहले सप्ताह तक तेज बारिश के संकेत नहीं हैं, लेकिन यूपी के पूर्वी क्षेत्रों में तेज बारिश से मौसम सुहाना हो सकता है।

जून के तीसरे सप्ताह में मिले अच्छे संकेत
जून के तीसरे सप्ताह में उत्तर पश्चिमी हवाओं की रफ्तार में कमी आने के संकेत मिले हैं। वैसे जून के पहले सप्ताह से ही राजस्थान और पाकिस्तान के मरुस्थलीय क्षेत्रों से आने वाले गर्म हवाएं कमजोर पड़ जाती हैं, लेकिन इस बार ऐसा देर से हुआ है। इसकी वजह यह है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नम हवाएं मजबूती के साथ ऊपर की ओर से नहीं उठ पा रहीं थीं।– डॉ. एसएन सुनील पांडेय, मौसम विभागाध्यक्ष, सीएसए

प्रदेश में सबसे गर्म रहा कानपुर
कानपुर- 46.3 डिग्री
अलीगढ़- 45.4 डिग्री
झांसी, लखनऊ- 45.3 डिग्री
आगरा, कन्नौज- 45.2 डिग्री
अयोध्या, बहराइच- 45 डिग्री

Back to top button