अंबाला में ताबड़तोड़ फायरिंग: एक युवक की हत्या

अंबाला शहर के गांव खैरा में गोली मारकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक युवक बुरी तरह घायल भी हो गया जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी। 

मृतक की शिनाख्त गांव दानीपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोलू के रूप में हुई है। गोलू बाइक पर सबसे पीछे बैठा हुआ था। उसका साथी घायल हुआ है जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। गुरप्रीत की कमर में गोली लगी है। वह अपने मामा के घर आया था। गोली किसने मारी और क्यों मारी। उसकी वजह को लेकर परिवार की शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

वहीं गुरप्रीत के शव को अंबाला शहर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है तो वहीं गुरजंट का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। मृतक गुरप्रीत के परिजनों का कहना है कि गुरप्रीत की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।

Back to top button