नए शिखर पर बाजार, निफ्टी ने 23,430 का ऑल टाइम हाई बनाया

घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (12 जून) को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। हालांकि पहले घंटे में ही बाजार बढ़िया तेजी दर्ज कर रहा है। निफ्टी 23,430 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में भी आज 500 अंक से ज्यादा की तेजी है। ये 77,008 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनर्जी और IT शेयर्स में ज्यादा बढ़त है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और और 7 में गिरावट देखने को मिल रही है।
बाजार में तेजी के कारण
अमेरिकी बाजार में मंगलवार को मिला-जुला कारोबार रहा। डॉओ जोन्स 0.31% की तेजी के साथ 38,747 पर बंद हुआ। वहीं S&P 0.27% चढ़कर 5,375.32 पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 11 जून को 111.04 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,193.29 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इससे सेंटिमेंट तेजी के कारोबार के हैं।
आज शाम को मई के रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसमें कमी आ सकती है। अप्रैल में रिटेल महंगाई दर 4.83% पर थी। इससे मार्केट को सपोर्ट मिल रहा।
कल बाजार में रहा था फ्लैट कारोबार
इससे पहले कल यानी 11 जून को बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सेंसेक्स 32 अंक गिरकर 76,457 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 5 अंक चढ़कर 23,264 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट रही थी।