दमोह: पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

दमोह जिले के हिंडोरिया नगर परिषद में लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को लेकर बुधवार सुबह मुख्य चौराहा पर प्रदर्शन शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद लोग शांत हो गए। उधर दमोह शहर से लगे इमलाई गांव में भी जल संकट के हालात हैं। बुधवार सुबह यहां जब टैंकर पहुंचा तो महज 20 मिनट में खाली हो गया।
मुख्य मार्ग पर लगाया जाम
हिंडोरिया में लोगों ने बांदकपुर, हिंडोरिया और पटेरा मार्ग पर पानी की परेशानी को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और खाली डिब्बा रखकर सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद लोगों को शांत कराया। मौके पर थाना प्रभारी अमित गौतम सहित पुलिस ने पहुंचकर सभी लोगों को समझाइश देकर कहा कि पानी की समस्या को लेकर हम अधिकारियों से बात कर रहे हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और कुछ देर बाद जब अधिकारियों ने आश्वासन दिया, तब लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।
इमलाई गांव में भीषण जल संकट
दमोह शहर से लगे इमलाई गांव में लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं। यह वही गांव है, जहां प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय सभा की थी और उनके जाने के बाद यहां के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जल संकट और पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने के कारण सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यहां टैंकर के माध्यम से पानी भेजा जाता है। बुधवार सुबह जब यहां नगर पालिका का पानी का टैंकर पहुंचा तो महज 20 मिनट में ही खाली हो गया। क्योंकि एक साथ सैकड़ों पानी के कुप्पे लेकर ग्रामीण खड़े थे।