बरेली: झुमका तिराहे के पास नई औद्योगिक टाउनशिप बसाने की तैयारी

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) अब झुमका तिराहा से दिल्ली रोड पर नई औद्योगिक टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रहा है। यह टाउनशिप परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से भी पास होगी। प्राधिकरण ने इसको लेकर भूखंडों के विकास का सर्वे शुरू कर दिया है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्राधिकरण की ओर बदायूं रोड पर एमएसएमई टाउनशिप पहले से प्रस्तावित है। इसके अलावा झुमका तिराहे से शाहजहांपुर रोड तक प्रस्तावित रिंग रोड पर नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाना है।
इसी कड़ी में एमएसएमई टाउनशिप के लिए हुए डिमांड सर्वे में 126 आवेदन आए हैं। कई उद्योगपतियों ने सुझाव दिया है कि परसाखेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र के पास अगर नई टाउनशिप बनेगी तो उनको सबसे अधिक फायदा और सहूलियत होगी।
उद्योगपतियों के सुझाव पर काम करते हुए ही प्राधिकरण की टीम परसाखेड़ा के नजदीक झुमका तिराहे के पास वेयर हाउस और औद्योगिक भूखंडों के विकास के लिए सर्वे कर रही है। इस सर्वे के बाद ट्रांसपोर्ट, उद्योग व वेयर हाउस के विकास के लिए टाउनशिप की रूपरेखा तैयार की जाएगी। एक सप्ताह में इस नए प्रोजेक्ट की योजना शासन को भेजी जा सकती है।
अलग-अलग योजनाओं में अब तक 6,671 आवेदन
प्राधिकरण की अलग-अलग योजना में अब तक 6,671 आवेदन आ चुके हैं। इसमें बदायूं रोड पर नाथ धाम आवासीय योजना के डिमांड सर्वे में 5600, ट्रासंपोर्ट नगर के डिमांड सर्वे में 945 आवेदन मिल चुके हैं। इन आंकड़ों में एमएसएमई के लिए मिले 126 आवेदन भी शामिल हैं।
चेतावनी के साथ शमन कराने की अपील भी
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने महायोजना 2031 के तहत विभिन्न मार्गों पर स्थित भवनों का भू-उपयोग के अनुरूप शमन कराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पीलीभीत बाईपास रोड, नैनीताल रोड, रामपुर रोड आदि जगहों पर कई बड़े-बड़े वाणिज्यिक प्रतिष्ठान ऐसे बने हैं, जिनका कामर्शियल भू-उपयोग नहीं है।
ऐसे निर्माण महायोजना के तहत रेगुलर हो सकते हैं। इन मार्गों पर नए कॉमर्शियल मानचित्र भी स्वीकृत हो सकते। इसलिए महायोजना का लाभ उठाकर लोग अपने निर्माणों का भू-उपयोग के अनुरूप शमन करा लें। उन्होंने चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं करने पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होगी।
ग्रेटर बरेली की कई जमीनें मुकदमों में फंसीं
बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि 238 हेक्टेयर में बसने वाली ग्रेटर बरेली योजना के लिए अब तक प्राधिकरण 170 हेक्टेयर जमीन किसानों से खरीद चुका है। वहीं 68 हेक्टेयर जमीन अभी खरीदी जाना बाकी है। इसमें कई जमीनें मुकदमों में फंसी हुई हैं। इसकी फाइल जिला अधिकारी को भेजी गई है।
गैर आवासीय भूखंडों की नीलामी 11 जुलाई को प्रस्तावित
विकास प्राधिकरण रामगंगा नगर आवासीय योजना में 218 आवासीय भूखंडों के लिए लाटरी जुलाई के पहले सप्ताह में निकालेगा। इसके अलावा 47 गैर आवासीय भूखंडों के लिए नीलामी 11 जुलाई को प्रस्तावित है। प्राधिकरण अपनी इस योजना में ऑफिस कॉम्प्लेक्स और कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स को भी निर्मित कर रहा है।