जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पलवल में कार्यरत क्लर्क रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। आए दिन पुलिस विभाग व अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में टीम ने पलवल के जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को 14 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से राशन डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की गई थी।

 
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि पलवल के जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग में कार्यरत क्लर्क दीपक कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है। वह शिकायतकर्ता से डिपो की पासिंग करने के बदले में कमीशन के तौर पर 14 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने एसीबी की टीम को क्लर्क के बारे में जानकारी दी। एसीबी की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करने के उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को 14 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Back to top button