दौसा: दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी ने स्टार्ट करते ही आग पकड़ी, बीच बाजार मची अफरा-तफरी

भीषण गर्मी के चलते जिले के मंडावर में मुख्य बाजार में इलेट्रिक सामान की खरीददारी करने आए एक युवक की स्कूटी में अचानक आग लग गई , जिसके चलते स्कूटी जल्दी ही आग का गोला बन गई और कुछ ही देर में स्वाहा हो गई। स्कूटी में अचानक लगी आग के कारण बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

स्कूटी चालक श्रीराम मीणा पुत्र किशनलाल मीणा ने बताया कि वह रविवार दोपहर कूलर के लिए पानी की मोटर लेने के लिए मंडावर शहर में एक दुकान पर स्कूटी से आया था। पानी की मोटर खरीदने के बाद जब वह घर जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट करने लगा तो अचानक ही उसमें आग लग गई।

वहीं मौके पर ही स्थानीय लोगों ने स्कूटी मे लगी आग पर काबू पाने के लिए बजरी, मिट्टी सहित अन्य उपकरणों से प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि इस घटना मे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस को तुरंत सूचना दे दी गई थी लेकिन पुलिस करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची, तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। पुलिस की इस लेटलतीफी को लेकर स्थानीय लोगों मे पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।

Back to top button