ग्वालियर: बाल संरक्षण गृह से पांच बाल अपचारी दीवार फांदकर भागे, छह महीने में यह दूसरी घटना

ग्वालियर के बाल संप्रेक्षण गृह से एक बार फिर पांच बाल अपचारी टॉयलेट की दीवार फांदकर भाग निकले। एक साल के भीतर यह दूसरी बार है, जब बाल अपचारी फरार होने में सफल हुए हैं।

ग्वालियर के पॉश और सुरक्षित इलाके गोविंदपुरी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में यह घटना सुबह हुई। यहां के केयरटेकर को बाल अपचारी नजर नहीं आए तो उसने पहले खुद तलाशा और फिर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासन के बड़े अफसर और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

बताया गया कि पांचों बाल अपचारी एक के बाद एक टॉयलेट की दीवार फांदकर मुख्य सड़क पर आए और फिर भागे। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनके भागने की दिशा ढूंढ रही है। बताया गया कि फरार हुए बाल अपचारियों में एक हत्या का आरोपी है, जबकि चार चोरी के मामले में बंद थे। घटना के बाद थाटीपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई।

इस बाल संरक्षण गृह से बाल अपचारियों के भागने का यह कोई पहला मामला नहीं है। छह माह पहले जनवरी में भी यहां से 7 बाल अपचारी फरार हुए थे। ये बहुचर्चित छात्रा हत्याकांड के आरोपी थे।

Back to top button