पुरुष भी कैरी कर सकते हैं फ्लोरल प्रिंट्स
फ्लोरल प्रिंट्स पर अब सिर्फ महिलाओं का हक नहीं रह गया है, बल्कि पुरुष भी इस प्रिंट के साथ बिंदास होकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। फ्लोरल एवरग्रीन प्रिंट है, जिसे हर एक सीजन और मौके पर कैरी किया जा सकता हैं। फ्लोरल प्रिंट्स की खूबसूरती ही अलग होती है, लेकिन अगर आप इसमें सबकी अटेंशन Grab करना चाहते हैं, तो इसे स्टाइल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। फ्लोरल शर्ट हो या टीशर्ट इनके साथ किस तरह की एक्सेसरीज और फुटवेयर्स कैरी करें, आइए जान लेते हैं यहां।
चिनोज पैंट के साथ फ्लोरल शर्ट का कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है क्योंकि चिनोज पैंट थोड़े लूज होते हैं, तो इसके साथ फिटिंग वाली शर्ट पहनें। दोनों लूज-लूज अच्छे नहीं लगेंगे।
फ्लोरल शर्ट, जींस के साथ तो सबसे बेस्ट लगते हैं। इस लुक को ऑफिस, पार्टी, आउटिंग, शॉपिंग, वेकेशन मतलब कहीं भी कैरी कर सकते हैं। काफी कूल कॉम्बिनेशन है।
बरमुडा शॉर्ट्स के साथ भी फ्लोरल शर्ट बहुत जंचता है। गर्मियों के लिए तो ये लुक बहुत ही अच्छा है। ट्रिप के लिए कंफर्टेबल ऑप्शन्स ढूंढ़ रहे हैं, तो ये एकदम बेस्ट है।
फ्लोरल शर्ट या टीशर्ट की लेयरिंग कैजुअल लुक के लिए सही रहती है।
वैसे फ्लोरल शर्ट को आप डे नाइट पर भी ट्राई कर सकते हैं। इसे आप ट्राउजर के साथ टीमअप कर सकते हैं।
फ्लोरल शर्ट के साथ बहुत ज्यादा एक्सेसरीज न कैरी करें क्योंकि ये ओवर लगती है। हाथ में स्मार्ट वॉच या ब्रेसलेट, नेक में पहली से चेन काफी है लुक को कम्प्लीट करने के लिए।
जींस के साथ फ्लोरल शर्ट को कैरी कर रहे हैं, तो फुटवेयर में स्नीकर्स सही रहेंगे। वहीं अगर आप बरमुडा के साथ फ्लोरल शर्ट या टी शर्ट कैरी कर रहे हैं, तो फ्लोटर्स या क्रॉक्स पहनें।
तो अपनी वॉर्डरोब में इस प्रिंट को शामिल कर रेडी हो जाएं मैजिक करने के लिए।