जल्द ही लॉन्च होगा Vivo का खास फोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स

वीवो कथित तौर पर मई 2024 में लॉन्च किए गए Y200 Pro 5G स्मार्टफोन के सक्सेसर पर काम कर रहा है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों से पता चलता है कि वीवो Y300 Pro 5G अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अपग्रेड किए गए हार्डवेयर के साथ एक मिड-रेंज फोन होगा।

कब लॉन्च होगा डिवाइस
Y200 Pro के वीवो V29e के रीब्रांडेड होने के चलन के बाद, अटकलें बताती हैं कि Y300 Pro आगामी वीवो V30e का रिफ्रेश्ड वर्जन हो सकता है।
वीवो के इस फोन के लिए मॉडल नंबर V2402 (Y200 Pro के V2401 के बाद) के साथ लिस्टिंग की ओर इशारा करती है। यह आने वाले महीनों में संभावित लॉन्च का संकेत देता है।

मिलेगा कुछ खास
जैसा कि हम बता चुके हैं कि Y300 Pro, V30e का रिफ्रेश वर्जन हो सकता है, इसलिए उम्मीद है कि इनके फीचर्स में भी समानताएं होगी।

प्रोसेसर: शक्तिशाली 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।
डिस्प्ले: शानदार व्यूइंग अनुभव के लिए बड़ा 6.78-इंच 120Hz फुल-एचडी+ 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है।
बैटरी: लंबे समय तक चलने वाली 5,500mAh की बैटरी, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सॉफ़्टवेयर: Vivo में Android 14 आधारित FuntouchOS 14 कस्टमाइजेशन सॉफ्टवेयर मिलता है।
कैमरा: इस फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की बात कही गई है, जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

कितनी हो सकती है कीमत
बता दें कि Vivo V30e की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई हैषष इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि Y300 Pro भी इसी कीमत रेंज में आएगा।

Back to top button