सोलो ट्रिप से लेकर बैचलरेट तक के लिए शानदार जगह है थाईलैंड

थाईलैंड बजट में विदेश यात्रा के लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप इस साल फॉरेन ट्रिप की सोच रहे हैं, तो थाईलैंड एक अच्छा डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। थाईलैंड में शानदार नजारों की तो कोई कमी ही नहीं, साथ ही ये जगह अपनी नाइट लाइफ के लिए भी बेहद मशहूर है। यहां कई ऐसे आईलैंड हैं, जहां आप घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन अगर किन्हीं वजहों से आपका नहीं बन पा रहा है, तो आईआरसीटीसी लेकर आया है आपके लिए यहां घूमने का शानदार मौका।

पैकेज का नाम- Treasures of Thailand ex Mumbai

पैकेज की अवधि- 4 रात और 5 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया

कब कर सकेंगे यात्रा- 31 जुलाई से 4 अगस्त तक

मिलेंगी यह सुविधाएं
आने-जाने के लिए दोनों साइड से फ्लाइट की टिकट मिलेगी।

रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर सब मिलेगा।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 61,200 रुपए चुकाने होंगे।

वहीं दो लोगों को 56,900 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 56,900 रुपए का शुल्क देना होगा।

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (2-11 साल) 52,600 और बिना बेड के 47,200 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप थाईलैंड के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Back to top button