राजस्थान: नौतपे की विदाई के साथ ही बदला मौसम, बारिश की बूंदों ने दी गर्मी से राहत

राजस्थान में नौतपा की विदाई के साथ ही राहत की बूंदें बरसने लगी हैं और तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह तक जहां प्रदेश में अधिकतम तापमान 50 डिग्री को पार कर गया था, वहीं अब यह 40 से 45 डिग्री के बीच है।
रविवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश से मौसम ने करवट ली। बीते 24 घंटे में जयपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार मेघगर्जन के साथ आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे चला जाएगा।
प्रदेश में कहीं भी हीट वेव नहीं
बीते एक पखवाड़े से हीट वेव्स ने राजस्थान को बुरी तरह झुलसाकर रख दिया था। हीट वेव के चलते प्रदेश में लगातार मौतें भी हो रही थीं। मौसम के अचानक करवट ले लेने से अब प्रदेश में हीट वेव का असर खत्म हो गया है।





