वाराणसी से दिल्ली आ रहे इंडिगो की फ्लाइट को धमकी, IGI पर सुरक्षित उतारे गए यात्री

वाराणसी से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में शनिवार को बम की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि विमान के आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। एयरलाइन द्वार जारी बयान में कहा कि वाराणसी से दिल्ली जा रहे विमान संख्या 6E 2232 को बम की धमकी मिली थी।
महिला कॉल ने दी थी जानकारी
शनिवार को पांच बजकर 38 मिनट पर एक महिला कॉलर ने डायल सुरक्षा कर्मचारियों को टेलीफोन पर सूचित किया कि उसका पति जो इंडिगो की फ्लाइट से वाराणसी से दिल्ली आ रहा है, अपने हैंडबैग में बम लेकर आ रहा है।
मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, दिल्ली पहुंचने पर गहन जांच की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। संबंधित यात्री विमल कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी पल्लव पुरम मेरठ, उम्र 42 वर्ष से संयुक्त पूछताछ की गई, जिसने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और उसने चार-पांच दिन पहले विमान में बम के बारे में कुछ खबर देखी थी, इसलिए उसने यह कॉल की।





