कानपुर: रोटी देने में देरी होने पर विवाद, ढाबा कर्मियों को पीटा…पथराव भी

कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में दबंगों ने तंदूरी रोटी देने में देरी करने पर ढाबा कर्मियों की पिटाई कर दी। विरोध पर साथियों से मिलकर पथराव कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 80 फिट रोड निवासी रवि गुप्ता का मरियमपुर स्कूल के सामने मधुबन नाम से ढाबा है।

पीड़ित के मुताबिक रविवार की शाम लगभग सात बजे उनके यहां दो लोग पहुंचे। उन्होंने रोटी मांगी। तंदूर तैयार नहीं था जिससे रोटी देने में देर हुई। इस पर दोनों ने वहां पर गाली गलौज शुरू कर दी। लोगों ने दोनों को शांत कराने का प्रयास किया गया मगर दोनों ने ईंट चला दी। इसके बाद उन्होंने फोन करके और 20-22 लड़के बुला लिए।

पिता की सिर पर ईंट मारी और मामा के हाथ तोड़े
रवि के मुताबिक आरोपितों ने उसे उसके पिता जय प्रकाश गुप्ता, मामा राकेश गुप्ता और कर्मचारी अजय साहू को बेरहमी से पीटा। पिता की सिर पर ईंट मार दी, जिससे उनकी नाक से खून आया और वह बेहोश हो गए। मामा के हाथ तोड़ दिए। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से आरोपियों की पहचान की।

20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
डीसीपी सेन्ट्रल आरएस गौतम ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने गौरव, हिमांशु, गौरव राय उर्फ नाटी, नवीन साहनी व 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नजीराबाद पुलिस ने मामले में गौरव, हिमांशू, गौरव राय उर्फ नाटी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से कराई जा रही है।

शातिर है गौरव राय उर्फ नाटी
गौरव राय उर्फ नाटी के खिलाफ 10 अपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें अर्मापुर थाने से सन 2015 का गैंगस्टर दर्ज है। इसके अलावा मारपीट, जान से मारने का प्रयास, लूट का माल बरामद होना और रेप की धारा में मुकदमें दर्ज है। पुलिस के मुताबिक बाकी मुकदमों की क्या स्थिति है इसका भी पता किया जाएगा।

Back to top button