बरोदिया नोनागिर पहुंचे सीएम मोहन यादव

पिछले दिनों गांव में हुए एक आपसी विवाद में एक पक्ष के दलित युवक राजेंद्र अहिरवार की मौत हो गई थी तथा उसके अगले दिन मृतक के शव के साथ शव वाहन से गांव आ रही मृतक की भतीजी की शव वाहन से गिरकर मौत हो गई थी। इन्हीं मामलों के बाद राजनीति गर्म है।

अब बुधवार सुबह सीएम डॉ. मोहन यादव अंजना अहिरवार के परिवार से मिलने पहुंचे। सीएम ने परिवार की सुरक्षा और आरोपियों को जल्दी से जल्द सख्त सजा दिलाने की बात कही। साथ ही गांव में पुलिस चौकी खोलने के निर्देश दिए।
इसके बाद सीएम अंजना के चाचा राजेंद्र के परिवार से मिले। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मोहन यादव ने कांग्रेस को ऐसे घटनाक्रमों में राजनीति न करने की सीख दी। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी तथा दोषियों पर कार्रवाई होगी। घटनाक्रम में पीड़ितों के साथ सरकार खड़ी है।

सीएम मोहन यादव के साथ उनके मंत्रीमंडल के सदस्य गोविंद राजपूत, खुरई विधायक पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह सहित नरयावली विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य नेतागण शामिल हुए। इससे पहले मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने परिवार की फोन पर राहुल गांधी से बात कराई थी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।

पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का एलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मृतक राजेंद्र अहिरवार के परिवार को 8 लाख 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आधी राशि 4 लाख 12 हजार 500 रुपये बैंक खाते में जमा होगें, शेष आधी राशि चालान प्रस्तुत होने पर दी जाएगी।

Back to top button