जम्मू: जीएमसी में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के बीच झड़प, हड़ताल पर गए कर्मी

राजकीय मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू में मंगलवार को किसी विषय को लेकर डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के बीच झड़प हो गई। इससे पैरामेडिकल स्टाफ ने हड़ताल शुरू कर दी। कर्मियों के हड़ताल के चलते अस्पताल की इमरजेंसी सहित अन्य सेवाएं प्रभावित हो गई हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन मौके पर पहुंचा। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ बातचीत की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button