डालनी थी पाइपलाइन: फुटपाथ पर खड़ा था ट्रक तो खोद डाली सड़क, ट्रांसपोर्टरों ने बंद कराया काम

कानपुर में ट्रांसपोर्टनगर में गुरुवार को जलकल विभाग के ठेकेदार ने पाइपलाइन बिछाने के लिए फुटपाथ के बजाय सड़क खोद दी। पाइपलाइन फुटपाथ में डाली जानी थी पर फुटपाथ पर ट्रक खड़ा था। ऐसे में जेसीबी सड़क ने सौ मीटर से ज्यादा सड़क खोदकर आठ फीट चौड़ी और सवा मीटर गहरी ट्रेंच बना दी। गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने विरोध कर काम बंद करा दिया।

जलकल के अवर अभियंता ने पहुंचकर ट्रेंच पटवाकर मामला शांत कराया। ठेकेदार को चेतावनी के साथ नोटिस भी दिया गया है। नगर निगम ने चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ट्रांसपोर्टनगर में श्री काठिया बाबा हनुमान मंदिर के सामने से 150 फीट मार्ग को जोड़ने वाली 60 फीट चौड़ी सड़क, फुटपाथ, सीवर लाइन और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया था।

बिछानी थी 285 मीटर लंबी पाइपलाइन
ठेकेदार ने नाली निर्माण शुरू कर दिया है। इसी बीच जलकल विभाग ने श्री काठिया बाबा हनुमान मंदिर के सामने स्थित मेहता ट्रांसपोर्ट से इसी सड़क पर कोठारी तिराहा तक 285 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने का ठेका विनोद मिश्रा को दिया। उसे सड़क से एक-डेढ़ फीट दूर फुटपाथ में पाइपलाइन बिछानी है। ठेकेदार ने गुरुवार को मेहता ट्रांसपोर्ट के सामने से पाइपलाइन बिछाने के लिए जेसीबी से खोदाई शुरू कराई।

ट्रक हटवाने के बजाय खोद दी सड़क
ठेकेदार से 25 मीटर तक खोदाई करने की बात कही गई थी, इतनी खोदाई करते हुए पाइप डालने के साथ ही उसने उसके आगे खड़ा खराब ट्रक हटवाने के बजाय उसके आगे सड़क से खोदना शुरू कर दी। इसका पता चलते ही यूपी युवा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक श्याम शुक्ला, यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनीष कटारिया, राजकुमार सारंग, राकेश जैन, केएल पारिख, अभिषेक यादव, नवीन त्रिपाठी आदि मौके पर पहुंचे।

ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा कर बंद कराया काम
इस बीच करीब सौ मीटर सड़क खोदी जा चुकी थी और उसका मलबा आसपास डाल दिया गया था। ट्रांसपोर्टरों ने हंगामा कर काम बंद कराया। जलकल विभाग के अवर अभियंता अश्वनी यादव और ठेकेदार विनोद मिश्रा को बुलाया। जेसीबी चालक ने बताया कि फुटपाथ पर खड़ा खराब ट्रक के मालिक से उसे हटाने के लिए कहा था, पर उन्होंने नहीं हटाया। इसलिए उसके आगे की सड़क खोदी। कुछ ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि करीब दो वर्ष से यह ट्रक यहां खड़ा है।

मामले की कराएंगे जांच
नगर निगम जोन-3 के अवर अभियंता नानक चंद ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी तरफ जलकल विभाग के अवर अभियंता अश्वनी यादव ने बताया कि ठेकेदार को फुटपाथ खोदकर पाइपलाइन बिछानी थी, पर उसने सड़क खोद दी। उसे नोटिस दिया है। फुटपाथ में ही पाइपलाइन डलवाई जाएगी।

जूही हमीरपुर रोड में नाले की जगह डाली सीवर लाइन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने जूही हमीरपुर रोड में नाले की जगह सीवर लाइन डालने का दावा किया है। दावा यह भी है कि खुले नाले की जगह वहां पिलर नंबर-एक से चार तक सड़क के दोनों तरफ 450 मिलीमीटर व्यास की सीवर लाइन बिछाई जा रही है। यह कार्य लगभग पूरा हो गया है। उसकी सफाई भी कराई जा रही है। इसी सीवर पाइप को पिलर नंबर-चार से खुले नाले से जोड़ दिया गया है।

Back to top button