करौली: दो दिन में भी ठीक नहीं हुआ सीवरेज लाइन से फूटा फव्वारा, नगर परिषद उदासीन

करौली जिला मुख्यालय स्थित रामद्वारा के समीप स्थित पुलिया के पास नाले की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से सीवरेज लाइन के टूटे वॉल्व को गुरुवार को भी दुरुस्त नहीं किया जा सका। नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता के चलते दूसरे दिन भी सीवरेज लाइन से फव्वारे के रूप में पानी बहकर सड़क और नाले में बहता रहा। इसका प्रेशर इतना था कि 6 से 8 फीट ऊंचा फव्वारा बन गया। वहीं आसपास के वातावरण में फैली दुर्गंध के कारण आसपास के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

लोगों ने बताया कि नगर परिषद प्रशासन को तुरंत ही इस समस्या से अवगत करा दिया गया था लेकिन परिषद की उदासीनता के चलते दूसरे दिन भी वाल्व को दुरुस्त नहीं किया गया। नतीजतन पाइप लाइन से फव्वारे के रूप में गंदा पानी बहता रहा।

गौरतलब है कि बुधवार को नाले की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन से सीवरेज लाइन का वॉल्व खुल गया था, जिससे उसमें से फव्वारा फूट पड़ा था। गनीमत रही कि सीवरेज लाइन का पानी सीधा नाले में गिरने से सड़कों पर पानी नहीं फैला वरना परेशानी और बढ़ जाती।

Back to top button