यूपी: मेडिकल छात्रों को कई माह से नहीं मिला इंटर्नशिप भत्ता

उत्तर प्रदेश के कई मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को इंटर्नशिप भत्ता नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ये छात्र भत्ते की मांग को लेकर कॉलेज से चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय तक का चक्कर काट रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।
प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में 2018 बैच के छात्रों का कोर्स पूरा हो चुका है। इन सभी को एक साल का इंटर्नशिप करना होता है। इस दौरान प्रतिमाह 12 हजार रुपये इंटर्नशिप भत्ता दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन कभी बजट न मिलने तो कभी अन्य कारण बताकर यह भत्ता रोक देता है।
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के छात्रों के मुताबिक उन्हें चार माह का भत्ता नहीं दिया गया है। जबकि 10 अप्रैल 2024 को उनकी इंटर्नशिप पूरी हो चुकी है। छात्रों का कहना है कि उन्होंने भत्ते के लिए कई बार कॉलेज प्रधानाचार्य को पत्र लिखा। सुनवाई नहीं होने पर चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक को भी पत्र लिखा है। इसके बावजूद भत्ते का भुगतान नहीं हो पाया है। इसी तरह मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज का दो माह का और डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ का एक माह का भत्ता बकाया चल रहा है।
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज उन्हें डीजीएमई कार्यालय से बजट नहीं आने की बात बता रहा है। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के अधिकारी एसपी सिंह का कहना है कि बजट उपलब्ध करा दिया गया है। सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि जल्द इंटर्नशिप भत्ते का भुगतान कर दिया जाए। इसी सप्ताह सभी छात्रों को भुगतान मिल जाएगा।