दिल्ली: स्कूलों-अस्पतालों के बाद अब गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी

राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों-अस्पतालों को उड़ाने की धमकी के बाद अब नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल की जरिये दी गई।

दिल्ली फायर सर्विस को दोपहर तीन बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी सक्रिय किया गया। हालांकि, जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इस महीने में बम धमकी की ये पांचवीं घटना है। मई की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था।

कुछ दिनों पहले भी दिल्ली के सात बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल को भी बम से उड़ाने वाले ईमेल भेजे गए थे। देशभर में 10 से ज्यादा हवाईअड्डों को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।

इन अस्पतालों को भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
दहशतगर्द ने हाल ही में दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा था। दिल्ली दमकल विभाग की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हर बार की तरह यह धमकी भी फर्जी निकली थी।

करीब 100 स्कूलों को भी ऐसी ही दी जा चुकी धमकी
1 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिनमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दिल्ली-एनसीआर के करीब 100 स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी। जिसमें डीपीएस, एमिटी, मदर मैरी स्कूल समेत कई बड़े स्कूल शामिल थे।

Back to top button