पंजाब: फर्जी आधार कार्ड बना कर दिया कांड, मामला जान रह जाएंगे हैरान

जालंधर : फर्जी आधार कार्ड बनाकर नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार महिला को जमानत दिलाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में भार्गव कैंप की महिला को गिरफ्तार किया था। इस महिला को फर्जी जमानत दिलाने वाले गिरोह ने सरपंच और उसके बेटे का फर्जी आधार कार्ड बना एन.डी.पी.एस. एक्ट मामले में महिला को जमानत दिलावाई थी। 

इस मामले में महिला के वांछित होने के बाद जमानत देने वाले सरपंच के बेटे के घर अदालत द्वारा नोटिस भेजा गया। इसके बाद पता चला कि उसके नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत दी गई है। पुलिस ने इस मामले में जमानत लेने वाली महिला पिंकी सहित फर्जी जमानत देने वाले दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना बारादरी के जांच अधिकारी ए.एस.आई. बलकरण सिंह ने बताया कि 2019 में मॉडल हाउस की रहने महिला पिंकी को भार्गव कैंप थाने की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट का केस दर्ज किया था। इस महिला को जमानत दिलाने के लिए फर्जी जमानती गिरोह ने गांव खोसा जगराओ के रहने वाले हरप्रीत का फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बना कर जमानत ले ली। इसके बाद महिला के वांछित होने पर अदालत ने जमानत करवाने वाले हरप्रीत के घर नोटिस भेजा तो उसके पिता सरपंच ने बताया कि हरप्रीत पिछले आठ सालों से कनाडा में रह रहा है। उसका फर्जी आधार कार्ड बना महिला की जमानत करवाई गई है। इसके बाद थाना बारादरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।      

Back to top button