उधमपुर में तवी नदी में डूबने से दो की मौत, तलाश में जुटीं SDRF, NDRF और पुलिस की टीम

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां किशनपुर-मनवाल इलाके में तवी नदी में दो युवक डूब गए। युवकों की तलाश में SDRF, NDRF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तलाशी और बचाव अभियान चलाया हुआ है। खबर लिखे जाने तक उनका पता नहीं चल सका।

जानकारी के अनुसार, कल शाम को किशनपुर इलाके के दो युवक रात को घर में नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, इस दौरान तवी नदी के किनारे उनके फोन और कपड़े देखे, तब अंदाजा लगाया कि लड़के इसी नदी में डूब गए।

ग्रामीणों ने बहुत तलाश की, लेकिन अभी तक वह नहीं मिल पाए हैं। सुबह से भी लगातार खोजने का प्रयास चल रहा है, पर अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, जो दो लड़के लापता है उनमें से एक छह महीने पहले बीएसएफ सेना में भर्ती हुआ था और अभी थोड़े दिन पहले घर छुट्टी काटने आया था। वहीं इससे किशनपुर इलाके में सनसनी फैल गई है।

Back to top button