RCB ने अगर CSK को हरा भी दिया तो भी प्लेऑफ में नहीं मिलेगी जगह, जानें ऐसा क्यों?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल 2024 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है। यह मुकाबला इसलिए रोमांचक है क्योंकि सीजन को प्लेऑफ की अपनी चौथी टीम मिल जाएगी। अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं।
माना जा रहा है कि आरसीबी और सीएसके के बीच वर्चुअल नॉकआउट मैच है और जो टीम विजेता बनेगी, उसे प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी। मगर आरसीबी के साथ एक अलग तरह का पेंच फंसा हुआ है। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी ऐसी उलझन में है कि वो सीएसके को मात देने के बाद भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।
उलझन में आरसीबी
आरसीबी को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे सीएसके को 18 रन के अंतर से मात देनी होगी। अगर 17 या कम रन के अंतर से आरसीबी जीती तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी क्योंकि उसका नेट रन रेट कम है। अगर आरसीबी लक्ष्य का पीछा करती है तो उसे सीएसके के खिलाफ 18.1 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल करना होगा।
अगर आरसीबी की टीम 11 या ज्यादा गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल करने से चूक जाती है तो वो बाहर हो जाएगी। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स को अगर क्वालीफाई करना है तो उसे आरसीबी को हराना होगा। अगर सीएसके हारती है और उसका अंतर 18 रन से कम या 11 गेंदों से कम हुआ तो ऐसी स्थिति में भी वो क्वालीफाई कर जाएगी।
दोनों ही टीमें कैसे बाहर हो जाएंगी
वैसे, एक और समीकरण है। इसका साकार होना बेहद मुश्किल है। मगर ऐसी स्थिति है कि आरसीबी और सीएसके दोनों क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी। वो ऐसे कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच बड़े अंतर से जीतती है तो उसका नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर होगा। तब एलएसजी के पास प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका बन जाएगा।
अगर केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम अपना नेट रन रेट आरसीबी से बेहतर कर लेती है तो वो चाहेगी कि आरसीबी और सीएसके में से मुकाबला फाफ डू प्लेसी की टीम जीते। मगर आरसीबी की जीत का अंतर 18 रन या 11 गेंदों से कम हो।