सोते हुए परिवार के लोगों को मारने की थी फायरिंग, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

दौसा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन दिनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे रहे हैं। जिले की पुलिस अपराधों को रोकथाम के लिए जिले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए लगातार बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है।

दौसा जिले के महवा में 14 मई को चार बदमाशों ने सोते परिवार पर जान से मारने की नियत से फायरिंग का थी। अब इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दौसा एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 14 मई को परिवादी निजामुद्दीन ने महवा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कारवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि वह 14 मई को महवा के मोटूका रोड स्थित अपने अपने घर पर मे परिवार के साथ रात सो रहा था। इस दौरान कुद बदमाशों ने परिवार को जान से मारने की नियत से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

रंजीता शर्मा एसपी दौसा ने बताया कि वारदात में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए महवा थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सौरभ शर्मा और दिलीप सिंह राजपूत हैं। उनके दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Back to top button