गोंडा: आलू प्याज के दाम में भारी उछाल, यहां जाने सभी तरह के खाद्यान्न और सब्जियों के भाव

गोंडा में आलू की कीमत में उछाल आया है। प्याज की कीमत में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है। खुदरा बाजार में आलू 18 से 25 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है। इस बढ़े दामों से आम आदमी से लेकर गरीबों की जेब पर असर देखने को मिल रहा है।

गोंडा में आलू और प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही है। अरहर और उड़द की दाल के बाद अब आलू प्याज भी आम लोगों की पहुंच से बाहर होता दिख रहा है। आलू और प्याज के थोक व्यापारियों का मानना है कि अभी रेट और बढ़ने की उम्मीद है। आलू और प्याज के दाम बढ़ाने के साथ-साथ हरी सब्जियों के भी दाम में इजाफा हो रहा है। बुधवार को गोंडा मंडी में आलू 1870 रुपए प्रति कुंतल तथा फुटकर बाजार में 22 में 25 रुपए भाव रहा। वही प्याज थोक मंडी में 1650 रुपए और फुटकर बाजार में 25 रुपये किलो तक बिका लहसुन 10200 प्रति कुंतल 140 रुपए प्रति किलो अदरक 9100 प्रति कुंतल 125 प्रति किलो हरी मिर्च 2600 रुपए प्रति कुंतल 40 रुपए प्रति किलो तरोई 1800 सौ रुपए प्रति कुंतल 30 रुपये प्रति किलो मूली 2000 रुपये प्रति कुंतल रुपये 35 प्रति किलो बैगन 2000 रुपये प्रति कुंतल 35 प्रति किलो की 1650 रुपए प्रति कुंतल 30 रुपये किलो परवल 3400 रुपये प्रति कुंतल 50 रुपये प्रति किलो

दलहन के भाव
इसमें चना छोटा थोक भाव 6500 रुपए प्रति कुंतल फुटकर 75 प्रति किलोग्राम, मसूर (दाल) 6600 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो, उरद (काली ) 9940 रुपए प्रति कुंतल 140 रुपए प्रति किलो,उरद दाल काली (छिलकेदार) 10350 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो, मूंग दाल हरी 10150 प्रति कुंतल 120 प्रति किलो चने की दाल 7100 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो मटर सफेद 5420 प्रति कुंतल 63 प्रति किलो मटर की दाल 5780 प्रति कुंतल 67 प्रति किलो अरहर दाल 13700 प्रति कुंतल 150 प्रति किलो मसूर (छोटा दाना) 6600 प्रति कुंतल 80 प्रति किलो

Gonda mandi : खाद्यान्न भाव
धान कॉमन 2100 प्रति कुंतल
चावल कॉमन 2770 प्रति कुंतल 34 प्रति कुंतल
मक्का पीली 2125 कुंतल 27 प्रति किलो
गेहूँ (दड़ा) 2345 प्रति कुंतल 28 प्रति किलो, हालांकि थोक और फुटकर भाव में काफी अंतर रहते हैं।

तिलहन भाव
सरसों 2500 प्रति कुंतल 30 प्रति किलो सरसों का तेल 12900 प्रति कुंतल 140 प्रति किलो

Back to top button