पांच साल में दोगुना महंगा हुआ Gold

बिजनेस डेस्कः अगर आपको भी लगता है सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से खरीदारी कम हुई होगी, तो ये आंकड़े जरूर पढ़िए। पिछले पांच वर्षों के रिटर्न को देखें तो सोने ने इस मामले में शेयर बाजार को मात दी है। इस दौरान सोना दोगुना महंगा हो गया है यानी इसने 5 सालों में 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 2019 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 35,220 रुपए थी, जो अब 72 हजार रुपए से ऊपर है। मार्च 2019 के मुकाबले मार्च 2024 में घरेलू सोने का भंडार 292 मीट्रिक टन से बढ़कर 408 मीट्रिक टन (40% बढ़ोतरी) तक पहुंच गया। इसी दौरान, देश का कुल स्वर्ण भंडार 612 मीट्रिक टन से बढ़कर 822 मीट्रिक टन तक पहुंच गया। आरबीआई की रिपोर्ट में ये आंकड़े सामने आए हैं। 

विदेशी मुद्रा भंडार में भी सोने की हिस्सेदारी सितंबर 23 के 7.37% से बढ़कर मार्च 24 में 8.15% पर पहुंच गई। इस साल सोना अब तक करीब 13% का रिटर्न दे चुका है, जबकि चांदी में 11% का इजाफा हुआ है। सोने में सालाना रिटर्न एक साल, तीन साल और पांच साल में सेंसेक्स से ज्यादा रहा है।

पिछले 5 साल में सेंसेक्स से ज्यादा रिटर्न 

 1 साल3 साल5 साल
सोना17.93%14.19%17.12%
सेंसेक्स17.31%13.65%14.17%
एफडी5.75%5.1%5.3%


आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

सोने की कीमतों में आज यानी 15 मई को बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 390 रुपए महंगा होकर 72,725 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखने को मिली है। एक किलो चांदी 166 रुपए महंगी होकर 84,206 रुपए प्रति किलोग्राम में बिक रही है। इससे पहले चांदी 84,080 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।

75 हजार तक जा सकता है सोना

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार जुलाई से फिर शादियां शुरू हो जाएंगी, इससे सोने की डिमांड में तेजी आएगी। इससे आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके चलते इस साल के आखिर तक सोना 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 85 हजार प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

Back to top button