हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज

हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में करीब 11 बजे हरियाणा सचिवालय स्थित सीएमओ के कमेटी रूम में होगी। 

आज सुबह 11 बजे बुलाई गई इस बैठक को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बैठक में जहां आबकारी नीति को लेकर विचार मंथन होगा और मुहर लगाई जाएगी। वहीं विपक्ष द्वारा लगातार हमलों औऱ सरकार के अल्पमत में होने के दावों के बीच नायब सैनी सरकार लोकसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो जाने के बाद विधानसभा के सत्र की तारीख का ऐलान भी कर सकती है। हालांकि मुख्य विपक्ष कांग्रेस विधायक दल नेता औऱ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। बैठक में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल को जिला पुलिस में मर्ज किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। 

Back to top button