कपल ने वेडिंग कार्ड पर लिखीं ऐसी शर्तें, पाने वाले मेहमानों ने कैंसिल कर दिया प्लान

शादी-ब्याह तो ऐसा मौका होता है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपने मन की मुरादें पूरी कर लेते हैं. चाहे शॉपिंग हो या फिर वेन्यू का चुनाव, हर चीज़ में उनकी मर्ज़ी चलती है. हालांकि शायद ही आपने कोई शादी देखी हो, जहां कपल मेहमानों पर भी अपनी मनमर्ज़ी चलाए. एक ऐसे ही जोड़े की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शादी में मेहमानों को यूं तो ज्यादा से ज्यादा मान-सम्मान दिया जाता है लेकिन इस कपल ने कुछ अलग ही किया. उन्होंने शादी का कार्ड छपवाते वक्त ही उसमें शादी अटेंड करने के नियम-कानून बता डाले. आमतौर पर हम घर आए मेहमानों को कुछ नहीं कहते, भले ही उनकी कोई चीज़ खराब भी लग जाए, लेकिन यहां तो शादी का कार्ड ही अजीबोगरीब छपवा दिया गया.

शादी के कार्ड पर लिख दिए नियम
एक कपल ने शादी के लिए मेहमानों को कार्ड भेजा. इस कार्ड पर उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि ऐसी 10-15 शर्तें लिख दीं कि मेहमान भड़ गए. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कपल का नाम तो नहीं उजागर किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किया गया उनका वेडिंग कार्ड ज़रूर चर्चा में है. इसमें कुल 15 नियम लिखे गए हैं.

ये नियम इस प्रकार हैं –
ये दूल्हा-दुल्हन का खास दिन है, आपका नहीं.
फोटोग्राफर के रास्ते में ना आएं.
आउटफिट ब्लैक या गोल्ड है ना कि लाल, नीला, हरा और सफेद नहीं.
सीटिंग अरेंजमेंट नहीं बदलें, ये किसी कारणवश बनाया है.
दूल्हा और दुल्हन ने जो कह दिया, वो कह दिया.
ड्रिंक करते समय संयम बरतें.
प्रपोजल या बिग अनाउसमेंट नहीं होगा.
अगर बजाया जा रहा म्यूजिक पसंद नहीं आ रहा या हैंडल नहीं हो रहा तो सीधे घर जाएं. यहां जश्न है ना कि मातम.
यह 99′ और 2000 की तरह का इवेंट है इसलिए इसमें ट्वर्किंग होगी.
तस्वीरें पोस्ट करने के लिए हैशटैग बताया गया है, वही इस्तेमाल करें.
पूरी रात बैठे ना रहें.
बाहर की शराब ना लाएं, पकड़े जाने पर बाहर कर दिया जाएगा.
पहले नियम को रेफर करें.
अगर आपने शादी में पैसे नहीं दिए हैं तो ये किया जाना चाहिए था.
ऊपर की ओर फिर से देखें.

भड़क गए लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर ये वायरल पोस्ट खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इन नियमों को पढ़कर सब हक्के-बक्के रह गए. ऐसा लग रहा है कि ये निमंत्रण कार्ड नहीं बल्कि कोई नियमों की किताब हो.

Back to top button