आज के लिए तेल कंपनियों ने अपडेट किया फ्यूल प्राइस

क्या आप जानते हैं कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते हैं। बता दें कि वर्ष 2017 से इनकी कीमतों को रोज अपडेट किया जाता है। इस वजह से एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि गाड़ीचालक लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुर करवाएं।

आपको बता दें कि फ्यूल प्राइस पर जीएसटी नहीं लगता है। इस पर राज्य सरकार वैट (Value Added Tax) लगाती है। वैट की दरें अलग होती है, जिसकी वजह से सभी शहरों में इनके दाम भी अलग होते हैं। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?

देश के महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
HPCL की वेबसाइट के अनुसार देश के महानगरों में ये है फ्यूल की कीमत:

राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 99.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें- क्‍या NPS Account से भी आंशिक रूप से निकाले जा सकते हैं पैसे, यहां जानें नियम व शर्तें

पटना, नोएडा के अलावा बाकी शहरों में पेट्रोल- डीजल की ताजा कीमत

नोएडा: पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल 95.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल 94.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद: पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल 104.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल 105.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल 94.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर

चेक करें लेटेस्ट रेट
अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट चेक करना चाहते हैं तो आप ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के वेबसाइट और ऐप से आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप मैसेज के जरिये भी ताजा कीमत जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और शहर कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजकर लेटेस्ट रेट जान सकते हैं। वहीं, BPCL के ग्राहक को RSP और शहर कोड 9223112222 नंबर SMS करना होगा।

Back to top button