कानपुर: लू और तापमान ने किया हलकान, पारा 41 डिग्री के पार बरकरार
कानपुर में पारा सोमवार को भी 41 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। वेट बल्ब तापमान होने की वजह से जितनी गर्मी थी, उससे दो डिग्री अधिक महसूस हुई। माहौल में उमस अभी और बढ़ने के आसार हैं। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आ रही हैं।
थार मरुस्थल से गुजरते वक्त गर्म हो जाती हैं। माहौल में नमी बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ भी पहाड़ों पर पहुंचेगा, लेकिन परिक्षेत्र में गर्मी की यही स्थिति रहेगी। सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य औसत से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है। रात का न्यूनतम तापमान सामान्य औसत के बराबर रहा।