बच्चे ने कॉकरोच को क्यों छोड़ दिया जिंदा, हंसते-हंसते गाल और पेट हो जाएगा दर्द

हंसने से व्यक्ति काफी आकर्षक लगता है। इसलिए हंसना आपकी खूबसूरती बढ़ाने में काफी मददगार होता है। साथ ही, हंसने से सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं। इसलिए हम लाए हैं, आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा।

1. बच्चा- मम्मी मैं कैसे हुआ?

मां- मैंने एक बॉक्स में मिठाई डाल कर रख दी थी, कुछ दिन बाद उसमें से मुझे तुम मिले।

बच्चे ने ठीक वैसे ही किया और कुछ दिन बाद जब उसने बॉक्स में देखा, तो उसमें एक कॉकरोच था।

बच्चा गुस्से से- दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं पर क्या करूं…औलाद है तू मेरी।

2. एक भैंस घबराई हुई जंगल में भागी जा रही थी।

एक चूहे ने पूछा- क्या हुआ बहन कहां भागे जा रही हो?

भैंस- जंगल में पुलिस हाथी पकड़ने आई है।

चूहा- तो तुम क्यों भाग रही हो, तुम तो भैंस हो?

भैंस- ये भारत है भई, पकड़े गए तो 20 साल तो अदालत में ये साबित करने में लग जाएंगे कि मैं हाथी नहीं भैंस हूं।

ये सुनते ही चूहा भी भागने लगा।

Back to top button