CSK vs PBKS: 36 साल के इस खिलाड़ी ने IPL में डेब्यू कर रचा इतिहास

आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बलाव नहीं किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बदवाल किए हैं। मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की जगह शार्दुल ठाकुर और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में जगह मिली है।

टॉस हारने के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने खुलासा किया कि पथिराना को चोट लगी है और तुषार देशपांडे की तबीयत ठीक नहीं है। स्टार गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रिचर्ड ग्लीसन 2014 से आईपीएल में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

36 साल की उम्र में किया IPL डेब्यू
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन ने 36 साल 151 दिन में अपना आईपीएल डेब्यू किया। साल 2014 के बाद आईपीएल में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। पहले स्थान पर जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिंकदर रजा मौजूद हैं। तीसरे स्थान पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इमरान ताहिर का नाम शामिल है।

IPL में पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (2014 से)
36 साल 342 दिन, सिकंदर रजा
36 साल151 दिन, रिचर्ड ग्लीसन
35 साल 44 दिन, इमरान ताहिर
34 साल 124 दिन, जलज सक्सैना
34 साल 63 दिन, केशव महाराज


पंजाब के खिलाफ चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान

Back to top button