बचे हुए बटर चिकन से बनाएं ये टेस्टी पिज्जा, सभी हो जाएंगे आपके फैन!
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
बोनलेस चिकन- 1 छोटा कप
प्याज- 1
टमाटर- 1
काली मिर्च- एक चुटकी
अजवायन मसाला- 1 छोटा चम्मच
मोजेरेला चीज- 1 कप
पिज्जा बेस- 1
पिज्जा सॉस- 2 बड़े चम्मच
चिली फ्लेक्स- 1/2 छोटा चम्मच
ऑरेगैनो- 1/2 छोटा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
विधि :
बटर चिकन पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले पिज्जा बेस पर सॉस लगा लें।
इसके बाद इसके ऊपर एक-एक करके सभी सब्जियां डाल दें।
अब इसपर बटर चिकन के टुकड़े और इसकी गाढ़ी ग्रेवी की एक परत भी लगा लें।
इसके ऊपर से मोजेरेला चीज ग्रेट करके डालें।
फिर पिज्जा के ऊपर काली मिर्च, अजवायन मसाला, चिली फ्लेक्स, ऑरेगैनो और स्वादानुसार नमक डालें।
अब इसे एक नॉन स्टिक पैन पर स्लो फ्लेम पर 10 से 15 मिनट के लिए पका लें।
पैन की जगह आप इसे ओवन की मदद से भी बना सकते हैं, इसके लिए इसे 180 डिग्री पर 15-20 मिनट के लिए बेक कर लें।
इसके बाद आपको पिज्जा बनकर तैयार हो जाएगा, स्लाइसेज में काटकर इसका लुत्फ उठाएं।