बागपत में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच बागपत के छपरौली विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है। सूत्रों की माने तो बागपत के छपरौली विधानसभा में एक भी वोट नहीं पड़ा है। बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश में नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों के लिये मतदान शुरु हो गया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चुनाव के दूसरे चरण में आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरोहा,गाजियाबाद, मेरठ ,बागपत,अलीगढ़, मथुरा,बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत 40 विधानसभा आती है, जो कि अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़ एवं मथुरा जिलों में स्थित है। वहां मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया है। यह शाम छह बजे तक चलेगा जबकि मतगणना का काम चार जून को होगा। चुनाव के इस चरण में फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद हेमामालिनी और अरुण गोविल समेत 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।