पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बाद अब केजरीवाल से मिलेंगे ये मंत्री

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज सौरभ भारद्वाज मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की मुलाकात आज दोपहर को होगी, जिस दौरान केजरीवार सरकार चलाने को लेकर कोई बड़ा निर्देश दे सकते है। इससे पहले भी उन्होंने मंत्रियों को जेल से निर्देश दिए थे।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल से मुलाकात कर कहा कि उनके साथ आतंकियों जैसा सलूक किया जा रहा है।