जम्मू कश्मीर: बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में चार आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुई बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में चार आतंकियों के खिलाफ एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट पेश की है। इन चारों आतंकियों में जान मोहम्मद लोन, बिलाल अहमद भट, समीर अहमद शेख उर्फ कामरान भाई और आबिद रमजान शेख सभी शोपियां के रहने वाले हैं।

इनमें से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, जबकि अन्य एक दहशतगर्द फरार है। मालूम हो कि दो जून 2022 को लश्कर-ए ताइबा के सहयोगी संगठन टीआरएफ और अलबद्र के आतंकियों ने अरेह इलाके में देहाती बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार (निवासी बागवा, राजस्थान) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इन दहशतगर्दों के खिलाफ पुलिस थाना कुलगाम में मामला दर्ज किया गया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों में जान मोहम्मद लोन, बिलाल अहमद भट और समीर अहमद शेख शामिल थे। जबकि आबिद रमजान शेख अभी भी सक्रिय है। एसआईयू ने उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 299 के तहत कार्रवाई की मांग की है।

अलबद्र आतंकी के खिलाफ पूरक अभियोग पत्र दाखिल होगा
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य आतंकी अर्जुमंद गुलजार उर्फ हमजा बुरहान निवासी खरबतपोरा, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-बद्र का सक्रिय आतंकी है, फरार चल रहा है। उसकी संलिप्तता के संबंध में आगे की जांच सीआरपीसी की धारा 173 (8) के तहत जारी रहेगी और इसे न्यायालय के समक्ष पूरक रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Back to top button