दिल्ली: वायु सेना भवन में लगी भीषण आग

जनपथ गोल चक्कर स्थित निर्माणाधीन वायु सेना भवन में रविवार शाम अचानक आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को दी गई। आग इतनी भयानक थी कि बड़ी-बड़ी लपटें नजर आ रही थी। देखते ही देखते आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रकाबगंज से दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। 

इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए गोल चक्कर से गुजरने वाले यातायात की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया। घटना में किसी भी व्यक्ति के क्षतिग्रस्त होने की आशंका जताई गई है। वहीं, शॉर्ट शर्किट की चिंगारी का कैमिकल के संपर्क में आने को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आग लगने की असल वजह की छानबीन जारी है

Back to top button